17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

4

बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के शिवहारी गांव में नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी है। बदौसा थाना प्रभारी नरेश कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को बताया, “बागै नदी में नहाने गए दो सगे भाई बृहस्पतिवार को नदी में डूब गए। यह घटना उस समय हुई जब घर के सभी लोग फसल कटाई के लिए खेत गए थे।”

उन्होंने बताया, “रामसुफल यादव के बेटे नीरज (10) और अंशु (आठ) दोपहर करीब दो बजे बागै नदी में नहाने चले गए थे, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी।” प्रजापति ने बताया, “शाम को जब परिवार के अन्य लोग खेत से घर लौटे, तो उन्होंने बच्चों को घर में न पाकर उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी गयी।”

प्रजापति ने बताया, “गांव के लोगों की मदद से रात करीब आठ बजे दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, रामसुफल ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के एक व्यक्ति ने नहा रहे उसके बच्चों को मौका पाकर पानी में डुबो दिया।