एक करोड़ की कीमत वाले दो हिरणों के साथ दो गिरफ्तार

0

पश्चिम बंगाल पुलिस ने दक्षिण 24 परगना इलाके से शुक्रवार को दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के हिरण के दो खाल बरामद किये। सुंदरबन जिले के पुलिस सूत्र ने बताया कि सूचना पर हरकत में आए मंदिर बाजार थाने के अधिकारी संजय डे हिरणों के खालों के ग्राहक बनकर लक्ष्मीकांतपुर में होटल में संभावित तस्करों के कमरे में गए ।

उन्होंने बताया कि जब तस्करों ने उन्हें हिरण के खाल दिखाये तो वे उनके जाल में फंस गए । फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान बरुण कर्माकर और स्नेहाशीष हलदर के रूप में हुई है और इस बात की जांच की जा रही हैं कि क्या इनके तार किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं।