
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. इस दौरान ट्रंप ने भारत और चीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम भारत, चीन, मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जितना टैरिफ लगाते हैं, बहुत सारे देश उससे ज्यादा हम पर टैरिफ लगाते हैं. भारत हम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है. चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे काफी सैन्य सहायता देते हैं, लेकिन 2 अप्रैल से हमारी सरकार जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, उस पर उतना ही टैरिफ हम लगाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत अमेरिका इज बैक से की. उन्होंने कहा कि अमेरिका को मुझ पर भरोसा है और अब अमेरिका को कोई नहीं रोक सकता है. अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बाइडेन को देश का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन में आर्थिक व्यवस्था खराब हुई और अमेरिका में घुसपैठ को बढ़ावा मिला. हमने अप्रवासियों की समस्या को कंट्रोल किया.
ट्रंप ने कहा कि हमने 43 दिनों में वो किया, जो पिछले चार साल में नहीं हुआ. हमने USAID को खत्म किया. अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे- पुरुष और महिला. हमने थर्ड जेंडर को अमेरिका से खत्म कर दिया है.