गाजा शांति सम्मेलन में ट्रंप ने मोदी की तारीफ, बोले – भारत एक महान देश है

4

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि, भारत एक महान देश है और उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त बैठा है, जिसने शानदार काम किया है।

यह बयान तब आया जब ट्रंप के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बैठे थे और उन्होंने पूरी बातचीत सुनी।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान भविष्य में अच्छे संबंधों के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को टैरिफ (शुल्क) की धमकी देकर कम किया था।

ट्रंप के अनुसार, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने थे, तब उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर दोनों देशों ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया, तो अमेरिका उनके खिलाफ भारी टैरिफ लगाएगा। ट्रंप का दावा है कि उनकी इस चेतावनी के 24 घंटे के भीतर ही हालात सामान्य हो गए थे।

विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ट्रंप द्वारा मोदी की प्रशंसा करना यह दिखाता है कि अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाए रखना चाहता है।