
ग्वालियर, मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाबे पर महज़ 10 हज़ार रुपये महीने की नौकरी करने वाले कुक के खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन सामने आया है।
कुक के खाते में 46 करोड़ का लेन-देन
भिंड निवासी रविंद्र सिंह चौहान, जो वर्तमान में ग्वालियर के एक ढाबे पर कुक का काम करते हैं, अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। उनके खाते से 46 करोड़ 18 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन दर्ज हुआ है।
इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई
रविंद्र सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब आयकर विभाग ने उनके घर पर नोटिस भेजा। अचानक मिले इस नोटिस से पूरा परिवार सकते में आ गया। आयकर विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि रविंद्र सिंह के खाते से इतनी बड़ी राशि का लेन-देन कैसे और किन लोगों द्वारा किया गया।
ग्रामीणों में चर्चा
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि मामूली कमाई करने वाले एक कुक के खाते में इतना बड़ा ट्रांजैक्शन होना रहस्यमयी है।