कर्नाटक का St Mary’s Island, Coconut Island के नाम से भी प्रसिद्ध है। Volcanic Activity के कारण चार चट्टानों से बना ये द्वीप अपने आप में बेहद खूबसूरत है। 300 मीटर लंबे और 100 मीटर से ज्यादा चौड़े इस Island पर नारियल के पेड़ों की भरमार है। इस Island में आपको कई प्राचीन धरोहर भी देखने को मिलेंगी। साथ ही बता दें इस Island को Geological Survey of India ने देश के 26 geological Wonders की लिस्ट में शामिल किया है। पहुंचने का Nearest Airport है मंगलोर और यहां से आप Malpe तक by road औऱ इसके आगे का सुहाना सफर Boat से भी कर सकते हैं।