ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

1

बांदा से सटे चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम बरिया गांव के निवासी श्याम सुंदर (80), बब्बू प्रसाद (45) और कुंती देवी (60) खलिहान में कटी रखी गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। खलिहान से कुछ दूरी पर ढलान पर श्याम सुंदर का ट्रैक्टर खड़ा था।

उन्होंने बताया कि ढलान पर खड़े ट्रैक्टर को रोकने के लिए लगाई गई बाधा संभवतः हट जाने से वह अचानक चलने लगा, जिससे श्याम सुंदर, बब्बू और कुंती उसकी चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया

कि उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक श्याम सुंदर की मौत हो चुकी थी। घायल बब्बू और कुंती ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।