17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news हाथियों के दल के हमले से तीन लोगों की मौत

हाथियों के दल के हमले से तीन लोगों की मौत

5

जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पुरगा गांव के निकट हाथियों के एक समूह द्वारा गुरुवार तड़के हमला करने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी :एसडीएम: विजय डेहरिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के बीच अचानक जंगलों से लगभग 10-12 हाथियों का समूह पुरगा गावं में घुस आया।

हाथियों ने तड़के खेतों में काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हाथियों के हमले में एक पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। एसडीएम ने बताया कि वह स्वयं वन विभाग के अमले के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटा रहे हैं।