17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news किसी का भी मन मोह ले कर्नाटक का ये Sea-River Parallel Beach

किसी का भी मन मोह ले कर्नाटक का ये Sea-River Parallel Beach

16

समुद्र और सुपर्णिका नदी का ये खूबसूरत नजारा किसी का भी मन मोह ले, ये नजारा है कर्नाटक के मारावंथे समुद्र तट का जहां लगभग 20 किलोमीटर तक सुपर्णिमा नदी और समुद्र साथ-साथ बहते हैं। ये नजारा शायद ही आपको कहीं और देखने को मिले। लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस नजारे का एरियल व्यू तो आपने देख लिया, अब सोचिए कि इन दोनों के बीच में बनी सड़क पर ड्राइव कितनी बेहतरीन होगी। शाम को सूर्यास्त के दौरान यहां सतरंगी आभा दिखाई पड़ती है और अगर आप भी यहां का ये खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो नजदीकी एयरपोर्ट है मंगलोर।