किसी का भी मन मोह ले कर्नाटक का ये Sea-River Parallel Beach

12

समुद्र और सुपर्णिका नदी का ये खूबसूरत नजारा किसी का भी मन मोह ले, ये नजारा है कर्नाटक के मारावंथे समुद्र तट का जहां लगभग 20 किलोमीटर तक सुपर्णिमा नदी और समुद्र साथ-साथ बहते हैं। ये नजारा शायद ही आपको कहीं और देखने को मिले। लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस नजारे का एरियल व्यू तो आपने देख लिया, अब सोचिए कि इन दोनों के बीच में बनी सड़क पर ड्राइव कितनी बेहतरीन होगी। शाम को सूर्यास्त के दौरान यहां सतरंगी आभा दिखाई पड़ती है और अगर आप भी यहां का ये खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो नजदीकी एयरपोर्ट है मंगलोर।