सपना चौधरी को अपने फैन्स का दिल जीतना बखूबी आता है. हरियाणा की डांसिंग क्वीन जब स्टेज पर झूमकर नाचती हैं तो फैन्स भी उनके साथ कदम मिलाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. उनका कोई भी डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. सपना चौधरी का एक और वीडियो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है.
इस वीडियो में देसी क्वीन यानी सपना चौधरी व्हाइट ड्रेस में स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रही हैं. भोजपुरी , पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में जबरदस्त तहलका मचाने वाली सपना चौधरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस डांस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 5 करोड़ 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह क्रम जारी है.
उनके इस वीडियो को सोनोटेक रागिनी यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो करोड़ों की संख्या में व्यूज लेकर आते है. हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था.