17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh राष्ट्रपति के संबोधन में एक ऐसे भारत का विज़न है, जहां युवाओं...

राष्ट्रपति के संबोधन में एक ऐसे भारत का विज़न है, जहां युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे: पीएम मोदी

24

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों में माननीय राष्ट्रपति के संबोधन की सराहना की है तथा इसे विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक व्यापक विज़न बताया है।

पीएम मोदी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला तथा सर्वांगीण विकास के साथसाथ भविष्योन्मुखी विकास के महत्व को रेखांकित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में एक ऐसे भारत की परिकल्पना हैजहां युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि माननीय राष्ट्रपति के भाषण में पिछले दशक में हमारे देश की सामूहिक उपलब्धियों का भी सुंदर ढंग से सारांश प्रस्तुत किया गया है तथा भाषण में हमारी भविष्य की आकांक्षाओं को भी शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया.. 

“राष्ट्रपति जी का आज संसद के दोनों सदनों में दिया गया संबोधन, विकसित भारत के निर्माण की दिशा में राष्ट्र के मार्ग की रूपरेखा को प्रतिध्वनित करता है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में की गई पहलों पर प्रकाश डाला और सर्वांगीण तथा भविष्योन्मुखी विकास के महत्व को रेखांकित किया।

उनके संबोधन में ऐसे भारत की परिकल्पना की गयी हैजहाँ युवाओं को आगे बढ़ने के सर्वोत्तम अवसर प्राप्त होंगे। इस संबोधन में प्रेरक रोडमैप भी शामिल हैंजो एकता और दृढ़ संकल्प की भावना के साथ हमारे द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार किये गए हैं।

“माननीय राष्ट्रपति के भाषण में पिछले दशक में हमारे राष्ट्र की सामूहिक उपलब्धियों का अच्छे तरीके से सारांश प्रस्तुत किया गया है और भाषण में हमारी भविष्य की आकांक्षाओं को भी शामिल किया गया है।_

इस संबोधन में आर्थिक सुधार, अवसंरचना विकास, स्वास्थ्य सेवा में हुई प्रगति, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण विकास, उद्यमिता, अंतरिक्ष और अन्य को भी प्रमुखता दी गयी है।”