
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक युवती के पेट से करीब आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला है. युवती को बचपन से ही बाल खाने की आदत लग गई थी. युवती अपने मां और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी.
जिस युवती का ऑपरेशन हुआ वो कौशांबी जिले की रहने वाली है. युवती का नाम मंजू है. वो 21 साल की है. युवती कौशांबी जिले के अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा की रहने वाली है. वो बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी. मानसिक असंतुलन की वजह से ही युवती बाल खाने लगी.
युवती अक्सर अपनी मांं और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी. इससे ही उसके पेट में धीरे-धीरे बालों का गुच्छा बन गया. कुछ समय बाद युवती को लगातार तेज पेट दर्द होने लगा. उल्टी होने लगी. उसे भूख नहीं लगती थी. उसका वजन तेजी से गिरने लगा. युवती के परिवार वाले उसे कई अस्पतालों में ले गए. कई अल्ट्रासाउंड और जांचे कराईं, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका.
कोई डॉक्टर युवती के ऑपरेशन के लिए राजी नहीं हुआ. आखिरकार युवती के परिवार वाले उसे प्रयागराज के नारायण स्वरूप अस्पताल ले गए. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक युवती का ऑपरेशन किया और उसके पेट से बालों का गुच्छा निकाला. डॉक्टरों के मुताबिक, बालों के गुच्छे का वजन करीब आधा किलो है. ये 1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा है.