केंद्रीय युवा कार्यक्रम खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्वच्छ भारत – 2022 की शुरुआत की. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष भी 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज से ही की गई थी और इस वर्ष भी यहीं से यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज मे संगम तट पर पहुंच कर नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना और बड़ी संख्या मे लोगों के साथ प्लास्टिक का कचरा बीनने का कार्य किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष निर्धारित किये गये लक्ष्य को पार कर लिया गया. वह लक्ष्य 75 लाख किलो वजन सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा निस्तारण का था, इससे अधिक कचरा एकत्रित किया गया और यह रिकार्ड टूट गया. ठाकुर ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस वर्ष 100 लाख किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को एक माह में ही प्राप्त कर लिया जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगाँठ पर अमृतकाल की ओर देश के तेजी से बढते कदम पर पूरा देश समेकित प्रयास से अगले एक महीने में 100 लाख किलो कूड़ा इकठ्ठा कर उसका निस्तारण करेगा। उन्होंने कहा देश को प्लास्टिक मुक्त करने की जिम्मेदारी सिर्फ युवाओं की ही नहीं है बल्कि इसमें सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, बेटा- बेटी सभी को साथ मिलकर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक गलता और सडता नहीं है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां और समस्याएं पैदा होती हैं. उन्होंने कहा की प्लास्टिक से भारत मां को बचाना है उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के बचाव की जिम्मेदारी सभी को साथ मिलकर निभानी है,इसका भार सभी के कंधों पर है।
"स्वच्छ भारत अभियान में हम विभिन्न क्षेत्रों में, शहरों गांवों कस्बों में जाने का काम करेंगे। @Nyksindia, @_NSSIndia के हमारे वॉलंटियर्स, शहरों के अधिकारी कर्मचारी हम सब मिलकर इन प्लास्टिक की वस्तुओं से सबको निजात दिलाने का कार्य करेंगे"
-श्री @ianuragthakur, #SwachhBharat2022 pic.twitter.com/Rtc29Yn7Fm
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) October 1, 2022
ठाकुर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी और युवा एक साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरा बीनने और प्लास्टिक मुक्त करने का कार्य 1850 शहरों में किया गया, जिसमें प्रयागराज पहले नंबर पर आया और यह कार्य सभी के सहयोग से संपादित हुआ।
ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना पूरा किए बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता है। ठाकुर ने प्रधानमंत्री के 5 संकल्पों को सभी लोगों को साथ मिलकर पूरा करने का आह्वान किया. एक संकल्प पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाना है, जिसके लिए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सशक्त भारत की परिकल्पना करते हुए इस पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने जापान देश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के खिलाड़ी रूस में फुटबॉल मैच हारने के बाद लौटे लेकिन वहां उन्होंने अपने द्वारा उपयोग की गई सभी स्थलों और वस्तुओं को स्वच्छ किया तो इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली और एक उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने पुनः प्रयागराज के नागरिकों से आवाह्न किया कि एक बार पुनः इस शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाकर पहले स्थान पर लाएं।
ठाकुर ने कहा कि अगर किसी कार्य की शुरूआत स्वयं से की जाए तो वह आगे सफल होता है. इसलिए स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें. स्वयं बदलेंगे तो देश बदलेगा और दुनिया बदलेगी. इस अवसर पर उन्होंने एक स्वयं सेवक बालिका के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।