हलवाई को वेतन न मिलने से नहीं बना भोग! भूखे रखे गए बांके बिहारी महाराज…

2

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पहली बार ठाकुर जी को बाल और शयन भोग नहीं मिल पाया

वृंदावन। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री बांके बिहारी मंदिर में इतिहास में पहली बार ठाकुर जी को बाल भोग और शयन भोग अर्पित नहीं किया जा सका। यह घटना मंदिर की वर्षों पुरानी परंपरा के टूटने के रूप में देखी जा रही है, जिससे भक्तों और सेवायतों में गहरी नाराजगी है।

वेतन न मिलने से नहीं बना भोग

मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के हलवाई को लंबे समय से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते भोग तैयार नहीं किया गया। परिणामस्वरूप ठाकुर जी को नियमित रूप से चढ़ाया जाने वाला बाल और शयन भोग नहीं लगाया जा सका। यह स्थिति कई वर्षों में पहली बार उत्पन्न हुई है।

गोस्वामी समाज में नाराजगी

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मंदिर के गोस्वामी वर्ग में रोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण धार्मिक परंपराओं को ठेस पहुँची है और इसका सीधा असर श्रद्धालुओं की भावनाओं पर पड़ा है।

हाई पावर कमेटी पर उठे सवाल

वहीं, मंदिर संचालन से जुड़ी हाई पावर कमेटी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि कमेटी इस मामले में जिम्मेदारी लेने से बचती नजर आ रही है और स्पष्ट जवाब देने के बजाय पल्ला झाड़ रही है।

भक्तों में चिंता और आक्रोश

घटना के बाद से ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में चिंता और आक्रोश है। भक्तों की मांग है कि जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि ठाकुर जी की सेवा-पूजा और पारंपरिक भोग व्यवस्था पूर्ववत सुचारू रूप से चल सके।