17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh तेलंगाना: संगारेड्डी के केमिकल प्लांट में धमाका, 8 मजदूरों की मौत, 26...

तेलंगाना: संगारेड्डी के केमिकल प्लांट में धमाका, 8 मजदूरों की मौत, 26 अस्पताल में भर्ती

7

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 26 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के इलाके में भी कंपन महसूस की गई। राहत व बचाव कार्य में पुलिस और दमकल विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि यह हादसा रसायनों के असुरक्षित भंडारण या हैंडलिंग की वजह से हुआ।

राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।