17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh तेजस विमान को मिला चौथा इंजन, वायुसेना को नवंबर में मिलेंगे नए...

तेजस विमान को मिला चौथा इंजन, वायुसेना को नवंबर में मिलेंगे नए जेट

10

भारतीय वायुसेना के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है। हल (Hindustan Aeronautics Limited – HAL) ने तेजस फाइटर जेट को उसका चौथा इंजन उपलब्ध कराया है। इससे विमान की उड़ान क्षमता और प्रदर्शन दोनों में सुधार होगा।

वायुसेना को इस साल नवंबर में दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट मिलेंगे। वहीं, HAL ने भारतीय वायुसेना के लिए 2028 तक कुल 83 तेजस विमान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। ये विमान भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

तेजस मार्क-1ए में आधुनिक राडार, उन्नत हथियार प्रणाली और बेहतर एविओनिक्स शामिल हैं। इस विमान को भारतीय वायुसेना की विभिन्न आवश्यकताओं के मुताबिक डिजाइन किया गया है, जिससे यह वायु श्रेष्ठता और लड़ाकू मिशनों में बेहतर प्रदर्शन कर सके।