17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news तनु श्री ने पाटेकर के नार्को टेस्ट का मांग की ,कहा-नहीं...

तनु श्री ने पाटेकर के नार्को टेस्ट का मांग की ,कहा-नहीं तो भटका सकते हैं केस

3

भारत में #मीटू जैसे मुहीम को छेड़ने वाली तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद में दिनोंदिन नए घटनाक्रम हो रहे हैं। तनुश्री के गंभीर आरोपों के बाद नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए अब तनुश्री ने पुलिस में की एक शिकायत में नाना व अन्य आरोपियों के नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है।

मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में तनुश्री ने शिकायत की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस केस में कई आई विटेनस हैं, लेकिन वे आरोपियों से डरे हुए हैं। इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वे खुलकर सामने आ सकेंगे। उनकी गिरफ्तारी जरूरी है।

आपको बताते चले की तनुश्री ने कहा है कि सभी आरोपी राजनीति से जुड़े हुए हैं। इसलिए इस मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है। मामले में तत्काल गिरफ्तारी जरूरी है। एक्ट्रेस ने शिकायत में लिखा है कि घटना के प्रत्यक्षदर्शि‍यों पर मीडिया के जरिए आरोपों को झूठा बताए जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। आरोपी झूठ डमी विटनेस भी ला सकते हैं इसलिए उपरोक्त टेस्ट किए जाने चाहिए।
क्या इस तरह का टेस्ट होगा ?
अगर होगा तो जरूर आपको बताया जाएगा।

https://www.IGNBharatGatha.com/