
दिवाली का त्योहार आने के साथ ही हर घर में सफाई का दौर शुरू हो जाता है। दीवारों से लेकर पर्दों तक सब कुछ नया दिखे, इसके लिए हम पूरा दिन काम में जुटे रहते हैं। लेकिन इस व्यस्तता के बीच अक्सर हम अपनी स्किन का ख्याल रखना भूल जाते हैं। धूल-मिट्टी और लगातार काम करने से चेहरा बेजान, रूखा और थका हुआ दिखने लगता है। अगर आप चाहती हैं कि दिवाली पर आपका चेहरा भी दीयों की तरह चमके, तो इन 5 आसान टिप्स को जरूर अपनाएं।
1. सफाई से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं
घर की सफाई शुरू करने से पहले फेस और बॉडी पर मॉइस्चराइजर या नारियल तेल जरूर लगाएं। ऐसा करने से धूल-मिट्टी और गंदगी सीधे त्वचा पर असर नहीं करेगी। सफाई के बाद चेहरा धोना भी आसान रहेगा और स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी।
2. पानी पीना न भूलें
अक्सर सफाई में इतना समय निकल जाता है कि लोग पानी पीना भूल जाते हैं। इससे शरीर और त्वचा दोनों डिहाइड्रेट हो जाते हैं। इसलिए हर कुछ देर में एक गिलास पानी जरूर पिएं। हाइड्रेट रहने से स्किन नेचुरली ग्लो करेगी।
3. बीच-बीच में करें फेस वॉश
अगर आप पूरे दिन सफाई कर रही हैं, तो बीच में थोड़ी देर का ब्रेक लें और फेस वॉश से चेहरा साफ करें। इससे धूल-मिट्टी हट जाएगी और स्किन फ्रेश महसूस करेगी।
4. सफाई करते समय चेहरा ढकें
घर की सफाई के दौरान धूल उड़ना आम बात है। इसलिए कोशिश करें कि चेहरा कपड़े या मास्क से ढकें। इससे स्किन पर गंदगी जमने से बचेगी और एलर्जी या पिंपल्स की समस्या नहीं होगी।
5. रात में करें स्किन की देखभाल
सफाई पूरी करने के बाद रात में चेहरा अच्छी तरह धोकर एलोवेरा जेल या नाइट क्रीम लगाएं। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा और थकान मिटेगी। सुबह चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगा।
न आसान उपायों से आप इस दिवाली न केवल अपना घर चमकदार बना सकेंगी, बल्कि आपकी स्किन भी स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहेगी।
ध्यान दें: यह जानकारी केवल सामान्य सलाह है। किसी भी तरह की स्किन समस्या होने पर त्वचा विशेषज्ञ या डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। इ