
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार अहमदाबाद ने पहला स्थान हासिल कर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया। अहमदाबाद पिछले साल पांचवें स्थान पर था।
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया, जो पिछले साल की तुलना में तीन पायदान ऊपर चढ़ा है। सबसे बड़ी छलांग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने लगाई, जो पिछले साल 44वें स्थान पर था और इस बार तीसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौंका दिया।











