
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर गिलहरी की एक मूर्ति स्थापित की है. मंदिर निर्माण के करीब पहुंचने पर रामायण में गिलहरी की प्रतीकात्मक भूमिका को मान्यता देते हुए ट्रस्ट ने यह कदम उठाया है. इस मूर्ति को ऐसे स्थापित किया गया जैसे वो मंदिर को निहार रही है.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मूर्ति को अंगद टीला पर स्थापित किया गया है. जहां से वह मंदिर को निहारती हुई प्रतीत होती है.