सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा बयान, पुलिस आरोपों को बताया साजिश

4

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो सामने आई हैं। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद और सोची-समझी साजिश करार दिया है। गीतांजलि ने साफ कहा कि यह न सिर्फ उनके पति के खिलाफ, बल्कि पूरे लद्दाख के खिलाफ बनाई गई कहानी है।

गीतांजलि ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के बयानों को झूठा बताते हुए कहा, “हम इन बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक गढ़ी गई कहानी है, ताकि किसी को बलि का बकरा बनाया जा सके और प्रशासन अपनी मनमर्जी कर सके। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा लद्दाख इन आरोपों को खारिज करता है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार सीआरपीएफ को अपने ही नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया। उन्होंने कहा, “लद्दाख जैसे शांत इलाके में, जहां कभी हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए, वहां नागरिकों पर गोली कौन चलाता है?”

गीतांजलि का कहना है कि सोनम वांगचुक का इस घटना से कोई संबंध ही नहीं था। उस समय वे शांतिपूर्वक भूख हड़ताल पर बैठे थे और घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। ऐसे में किसी को उकसाने या हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का असली मकसद लद्दाख में छठा शेड्यूल लागू न करना है। इसके लिए एक झूठा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है और सोनम वांगचुक को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। गीतांजलि का कहना है कि डीजीपी के बयान किसी एजेंडे का हिस्सा हैं, जिनके जरिए सरकार लोगों की असली मांगों से ध्यान भटकाना चाहती है।