17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कुछ राजनीतिक दल मुझे मरवाना चाहते हैं- केजरीवाल

कुछ राजनीतिक दल मुझे मरवाना चाहते हैं- केजरीवाल

8

मंगलवार को सचिवालय में अपने ऊपर हुए मिर्ची हमले पर सीएम केजरीवाल ने इसके पीछे राजनीतिक पार्टियों का हाथ होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनपर हमले करवा रहे हैं और उन्हें जान से मारने की भी साजिश रच रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी साजिशकर्ता का नाम नहीं लिया। अमृतसरसीएम केजरीवाल बुधवार को शहीद नरेंद्र सिंह के घर पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपने गए थे। उसी दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सभी सरकारों से शहीदों के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने की भी अपील की।
सीएम ने जिस शहीद के परिजनों को चेक सौंपा उसे दो महीने पहले जम्मू के सांभा के रामगढ़ से पाक रेंजर द्वारा अगवा कर लिया गया था और उसे गोली मार दी थी। साथ ही उसके शव के साथ भी बर्बरता की गई थी।