बुधवार की रात काशीपुर रोड एक कार्यालय से मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने दबिश देकर जुए के सरगना समेत जुआ खेल रही नगर की कई हस्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की नकदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया। दो लोग मौके से भागने में कामयाब हो गये। जुआरियों को कोतवाली ले जाया गया। सभी के मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसओजी प्रभारी उनि कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम में शामिल कांस्टेबल गोकुल टम्टा, प्रभात चौधरी, प्रमोद कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेन्द्र सिंह रावत, गणेश पाण्डे, गोविन्द कुमार के साथ काशीपुर रोड कार्यालय पर दबिश दी। टीम ने घेराबंदी कर मौके से जुआ खेलते 6 लोगों को दबोच लिया। जबकि बाहर पहरा दे रहा व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए।
पूछताछ करने पर पकड़े गये जुआरियों ने अपना नाम पता लोकेश कुमार निवासी इन्द्रा आदर्श कालोनी, दिलीप कुमार निवासी खुशी इन्क्लेव, बलजीत सिंह निवासी ग्राम रामेश्वरपुर किच्छा, जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह नवासी एलाइन्स कॉलोनी, हनीश बाम्बा निवासी खुशी इन्क्लेव तथा आशीष अरोड़ा निवासी मेन बाज़ार रुद्रपुर बताया। एसओजी प्रभारी के मुताबिक तलाशी लेने पर पकड़े गए सभी जुआरियों के पास से कई मोबाइल बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस को मेज पर रखी 14 गड्डी ताश, एक कैल्कुलेटर व कुल 1,23,300 रुपये नगद बरामद किये। कई वाहन भी मौके से बरामद किए। जुआरियों ने पूछताछ में बताया कि कुटरू उर्फ विकास चावला अपने इस आफिस में जुआ खिलवाता है और खुद भी खेलता है। जुआ खिलवाने के वह पैसे लेता है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि पहले सभी का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए जुआरियों में एक रेस्टोरेंट मालिक भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक वह विदेश में भी जुआ खेलने जाता। सरगना भी बताया जा रहा है।