
UAE में एक शख्स अपने घर जाकर सोया और जब उठा तो पता चला कि उसे सोए हुए 32 घंटे हो चुके थे. ज्यादा नींद ऐसी हालत हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
यूएई के शारजाह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शारजाह में एक शख्स थककर अपने ऑफिस से घर लौटा और उसने कुछ देर रिलेक्स के लिए सो गया. लेकिन, उस शख्स की इस पावर नैप ने उसे आईसीयू पहुंचा दिया. हुआ कुछ यूं कि वो शख्स कुछ देर के लिए लेटा, मगर जब उठा तो उसे सोए हुए 32 घंटे हो चुके थे. इसका मतलब ये है कि वो करीब 32 घंटे तक लगातार सोता ही रहा. ज्यादा नींद से उस शख्स की तबीयत बिगड़ गई और उसके आईसीयू में इलाज करवाना पड़ा.