17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh भारत-कनाडा संबंधों में नरमी के संकेत, एस. जयशंकर और अनीता आनंद के...

भारत-कनाडा संबंधों में नरमी के संकेत, एस. जयशंकर और अनीता आनंद के बीच पहली बातचीत

6

भारत और कनाडा के रिश्तों में लंबे समय से चली आ रही तनातनी के बीच अब सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। रविवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद के बीच पहली बार फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने और आपसी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इस बात की जानकारी एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। जहां जयशंकर ने कहा कि कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ टेलीफोन पर अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही जयशंकर ने सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, अनीता आनंद ने जवाब में कहा कि भारत-कनाडा संबंधों को मजबूत करने, आर्थिक सहयोग को गहरा करने और साझा प्राथमिकताओं पर आगे बढ़ने को लेकर आज जयशंकर जी से उपयोगी चर्चा हुई। आगे भी सहयोग की उम्मीद है। बता दें कि अनीता आनंद को इस महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। कार्नी की पार्टी ने हाल ही में हुए चुनावों में जीत दर्ज की थी। अनीता आनंद पहले कनाडा की रक्षा मंत्री और विज्ञान मंत्री जैसे पदों पर काम कर चुकी हैं।

भारत और कनाडा के रिश्ते तब बिगड़ गए थे जब सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को “बेबुनियाद और गलत”बताया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में गिरावट आई और एक-दूसरे के कई राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया।