17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood दिमाग घुमा देगी सिध्दार्थ और परिणीति की जबरिया जोड़ी

दिमाग घुमा देगी सिध्दार्थ और परिणीति की जबरिया जोड़ी

3

फिल्म जबरिया जोड़ी को देखने के बाद लगता है कि फिल्म में तो कहानी है ही नही सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में बिहार में होने वाली जबरिया शादियों के बारे में दिखाया गया है.

फिल्म में बबली यादव (परिणीति चोपड़ा) हैं। वे वो करती हैं जो उनके मन में आए। एकदम निडर है। दूसरी तरफ हैं अभय सिंह (सिद्धार्थ मल्होत्रा) जो शादी और श्राद्ध दोनों करवाते हैं। अभय दबंग हैं और अपनी दबंगई झाड़ते नजर आते हैं। दोनों बचपन के दोस्त भी हैं, जिन्हें जवानी में मिलते ही प्यार हो जाता है।

बबली जो दो पल पहले अपने बॉयफ्रेंड के बेवफा होने का दुख मना रही थीं वो अभय को देखकर उनसे अपने प्यार का इजहार भी करती हैं और शादी के सपने भी सजाने लगती है। अभय बाबू सबका घर जबरदस्ती बसाते हैं, लेकिन अपनी बारी में डर जाते हैं।