17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान, पहलगाम आतंकी हमले...

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान, पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को ठहराया जिम्मेदार

21

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, उस पर पाकिस्तान की ओर से जिम्मेदारी लेने या निंदा करने के बजाय लगातार शर्मनाक और भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने न सिर्फ भारत पर, बल्कि भारतीय सेना और मीडिया पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।

अफरीदी ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही भारतीय मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ। मैं इसका मजा ले रहा था जिस तरह की बातें वो कर रहे थे।”

अफरीदी यहीं नहीं रुके उन्होंने भारतीय सेना पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत में पटाखा भी फूटता है तो कहते हैं पाकिस्तान ने किया। तुम्हारी 8 लाख की फौज कश्मीर में है, फिर भी हमला हो गया। इसका मतलब है तुम नालायक हो, निकम्मे हो, जो सिक्योरिटी नहीं दे सके।”

अफरीदी ने मांगे सबूत

शाहिद अफरीदी ने एक वीडियो संदेश में भारत से इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत भी मांगे हैं। उन्होंने कहा कि “भारत सिर्फ आरोप न लगाए, पहले साबित करे कि पाकिस्तान शामिल है।”


शाहिद अफरीदी के इस बयान पर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए पूछा, “अगर पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, तो अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की गई?” कनेरिया ने आगे लिखा, “आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से आप सच्चाई जानते हैं। आप आतंकवादियों को पनाह देते हैं और उन्हें पालते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।”

जहां पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रही है, वहीं पाकिस्तान के कुछ प्रभावशाली चेहरों द्वारा भारत-विरोधी बयान न केवल पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसे हैं, बल्कि यह भी उजागर करते हैं कि आतंकी घटनाओं पर वहां की मानसिकता कैसी है।