शाहरुख की ‘जीरो’ पर भड़का अकाली दल…

5

2 नवंबर को रिलीज हुए शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर को बेशक काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन वही अब फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है। बता दें, दिल्ली अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने फिल्म ‘जीरो’ पर सिखों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जीरो’ के एक पोस्टर में किंग खान ने कृपाण ले रखी है। इस पोस्टर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दूसरे सिख संगठनों को आपत्ति है। Image result for शाहरुख की 'जीरो'उनका कहना है कि ”पोस्टर में शाहरुख बनियान में खड़े हैं। उन्होंने गले में रुपयों की माला पहनी है और उनके हाथ में कृपाण है। कृपाण को मजाकिया ढंग से दिखाने से सिख समाज में नाराजगी है।”
‘जीरो’ ट्रेलर की शुरूआत ही शाहरुख खान यानी की बउआ से होती है। ट्रेलर में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने शानदार एक्टिंग की है। अनुष्का व्हील चेयर पर बैठी हैं तो वहीं कैटरीना फिल्म में एक बड़ी एक्ट्रेस के किरदार में हैं। फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। आनंद एल राय इससे पहले ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है।