17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood दबंग के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार सई मांजरेकर

दबंग के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार सई मांजरेकर

3

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 के साथ इसी साल क्रिसमस के मौके पर आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का प्रोडक्शन अरबाज खान और निखिल द्विवेदी के हाथों में है। सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म के पहले पार्ट में सलमान की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया था और इस फिल्म में महेश मांजरेकर सोनाक्षी के पिता के रोल में थे।

दबंग 3 में महेश एक बार फिर से नजर आएंगे. हालांकि इस बार वह सिर्फ कैमियो रोल करेंगे। बात करें दबंग 3 में सई के किरदार की तो वह सेकेंड फीमेल लीड प्ले कर रही हैं। सई का किरदार सलमान के युवा किरदार की लव इंट्रेस्ट का होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं। लगता है कि वह अपनी बेटी के साथ बहुत स्ट्रिक्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महेश ने अपनी बेटी के लिए ‘नो डेटिंग क्लॉज’ लगाया हुआ है और वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सिर्फ काम पर ध्यान दे।