साउथ के बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में थी। हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है।
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 68 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। वहीं, फिल्म का ग्रॉस बिजनेस 100 करोड़ रहा है। 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से था।
फिल्म के रिलीज से माना जा रहा था प्रभास की ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि, फिल्म की कमाई ने काफी अच्छी शुरुआत की है। लेकिन फिर भी प्रभास की ये फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही है।