17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh एटीएम बंद होने की अफवाह वायरल, PIB ने बताया फर्जी-घबराएं नहीं, सेवाएं...

एटीएम बंद होने की अफवाह वायरल, PIB ने बताया फर्जी-घबराएं नहीं, सेवाएं सामान्य

18

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देशभर के एटीएम 2-3 दिन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस मैसेज को लेकर कई लोगों में नकदी को लेकर चिंता और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हालांकि अब सरकार की ओर से इस पर स्पष्टीकरण आ चुका है।

PIB ने मैसेज को बताया फर्जी, ATM सेवाएं सामान्य

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक हैंडल @PIBFactCheck ने इस वायरल दावे को झूठा और भ्रामक करार दिया है। PIB ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया गया है कि एटीएम 2-3 दिन के लिए बंद रहेंगे। यह दावा फर्जी है। देशभर में एटीएम सामान्य रूप से कार्यरत हैं। कृपया ऐसे झूठे संदेशों को न फैलाएं।”

लोगों में अफवाह के कारण चिंता

वायरल मैसेज के बाद कई शहरों में लोग नकदी निकालने के लिए एटीएम की ओर दौड़ पड़े, जिससे कुछ जगहों पर अस्थाई भीड़ और भ्रम की स्थिति पैदा हुई। ऐसे समय में PIB की ओर से जारी यह स्पष्टीकरण बेहद अहम साबित हुआ है, जिससे लोगों की चिंता काफी हद तक कम हुई है।

सरकार की अपील अफवाहों से बचें, आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अपुष्ट सूचनाओं पर भरोसा न करें और किसी भी संदेश को आगे भेजने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें। सरकार ने यह भी कहा कि ATM सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं और उन्हें बंद करने का कोई आदेश या योजना नहीं है।

गौरतलब है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी मैसेज का प्रसार कोई नई बात नहीं है। ऐसे संदेश न केवल लोगों को भ्रमित करते हैं, बल्कि अनावश्यक डर भी फैलाते हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर सरकार को फैक्ट चेक के जरिए स्थिति साफ करनी पड़ी है।
यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज आए जिसमें एटीएम बंद होने या बैंक सेवाओं में रुकावट की बात कही गई हो, तो कृपया उस पर भरोसा न करें और न ही उसे आगे भेजें। सतर्क रहें, जागरूक बनें और सिर्फ आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।