यूपी के अलीगढ़ में एक होटल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया..जब यहां खाना खाने आये लोगों को देवी-देवताओं की तस्वीरों और आरती लिखे नैपकिन दिए गए..
इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता होटल में इकट्ठा हो गए और होटल संचालक पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे,
मामला अतरौली थाना इलाके में चलाए जा रहे ‘ख्वाजा’ होटल का बताया जा रहा है..जहां ग्राहकों को बिरयानी और दूसरे नॉनवेज परोसा जा रहा था..और उसके साथ ग्राहकों को देवी-देवताओं की तस्वीरों और आरती लिखे नैपकिन दिए जा रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लगी..वो ‘ख्वाजा’ होटल पहुंच गए..
और होटल संचालक पर धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. होटल में हुए हंगामें की जानकारी मिलने और हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची..और होटल संचालक को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया..जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.