RJ महवश ने खरीदी क्रिकेट टीम, टीम का नाम अभी तक नहीं किया सार्वजनिक!

3

RJ महवश ने चैंपियंस लीग T10 में एक टीम की सह-मालिक (को-ओनर) के रूप में हिस्सेदारी खरीदी है. यह पहला मौका है जब महवश ने किसी क्रिकेट लीग में निवेश किया है. हालांकि, उनकी टीम का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

चैंपियंस लीग T10 एक ऐसी लीग है जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा लोकल टैलेंट को भी इन दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. ये लीग 22 से 24 अगस्त तक खेली जाएगी, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.