17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh इस मंदिर में कच्चे अंडे का लगाया जाता है भोग!

इस मंदिर में कच्चे अंडे का लगाया जाता है भोग!

58

आमतौर पर मंदिरों में लहसुन, प्याज तक वर्जित होता हैं. लेकिन इस मंदिर में तो मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाए जाते है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बिलहना गांव में स्थित बाबा नगर सेन के प्राचीन मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा है. इस मंदिर में विशेष रूप से बच्चों की सलामती और संतान प्राप्ति की मन्नतें लेकर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर में पूड़ी-हलवा के साथ-साथ मन्नत पूरी होने पर मुर्गी के कच्चे अंडों का भी भोग लगाया जाता है.

इस मंदिर में हर वर्ष वैशाख माह में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. धार्मिक आस्था और परंपरा का यह संगम बाबा नगर सेन मंदिर को खास बनाता है. मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया जाता है विशेष भोग- मंदिर के पुजारी जगन्नाथ दिवाकर के मुताबिक बाबा नगर सेन की पूजा के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालु आते हैं.

विशेष रूप से महिलाएं अपने बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाती हैं. बच्चों को दस्त जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाने की मान्यता के चलते यहां माता-पिता अपने बच्चों को लेकर आते हैं. वहीं, जिन महिलाओं को संतान नहीं होती, वे भी बाबा नगर सेन से मन्नत मांगती हैं और संतान प्राप्ति के बाद विशेष भोग चढ़ाती हैं.