कम वक्त में लंबी फैन फोलोंइग बनाने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयक की है। फोटो में वो शर्टलैस नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रणवीर अपनी टोंड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर रणवीर ने कैप्शन लिखा, “जब तुम कार्ब्स खा रहे हो और मैं तुम्हें देख रहा हूं”। उनकी ये फोटो देख जोया अख्तर ने भी मजे लिए।
उनकी टांग खींचते हुए जोया ने एक स्माइलिंग ईमोजी के साथ कमेंट किया, “बिहेव”। जोया के साथ-साथ डिनो मोरिया ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “स्वीट पोटैटो बॉस। लवली। लुकिंग फुल एंड फाइनल।” रणवीर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को बीस लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है।