17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news PM मोदी की माँ को लेकर, राज बब्बर ने दिया विवादित बयान

PM मोदी की माँ को लेकर, राज बब्बर ने दिया विवादित बयान

14

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने गुरुवार को अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दिया है।PM मोदी की माँ को लेकर, राज बब्बर ने दिया विवादित बयानबता दें कि इंदौर में एक रैली के दौरान राज बब्बर ने कहा कि जब वो कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि उस वक्त के पीएम की उमर बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा रहा है। आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उमर के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है। राज बब्बर के इस बयान के बाद कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं राजबब्बर के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कर कांग्रेस अपने स्तर से नीचे गिर रही है, राजनीति में गरिमा बनाए रखनी चाहिए, मैं इसकी निंदा करता हूं। रुपये और डॉलर के अंतर को मोदी जी की मां की उम्र के साथ तुलना करना राज बब्बर की मानसिकता दर्शाता है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।PM मोदी की माँ को लेकर, राज बब्बर ने दिया विवादित बयानबता दे कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान भी राज बब्बर ने नक्सलियों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो क्रांति के लिए निकले हैं। उन्होंने तब कहा था कि गोलियों से फैसले नहीं होते, उनके सवालों को सुनना पडेगा। उनको डराकर या लालच देकर क्रांति के लिए जो लोग निकले हुए है उन्हें रोक नहीं सकते हैं।Related imageहालांकि इसे अपनी राय बताते हुए राज बब्बर ने कहा था कि ये मेरी राय है और मेरी पार्टी को मैं अपनी राय दे चुका हूं। ना इधर की बंदूक से हल निकलेगा ना उधर की, बातचीत से हल निकलेगा। यह मेरी राय है और मैंने अपनी पार्टी को भी इस बारे में बताया है। ना इधर की बंदूक से हल निकलेगा, ना उधर की बंदूक से हल निकलेगा, हल बातचीत से ही निकलेगा।