बारिश ने रोका अंतिम टी20 मुकाबला, लेकिन भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्ज़ा

4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, जिससे भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने तेज़ शुरुआत की और 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। इस समय अभिषेक शर्मा 23 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

लेकिन इसके बाद मौसम ने खेल का मज़ा बिगाड़ दिया। पहले हल्की फुहार और फिर तेज़ बारिश के चलते खेल रुक गया। ग्राउंड स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद मैदान खेलने लायक नहीं रह सका और अंततः अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा।

इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर शानदार विजय दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अपनी मजबूती और लचीलापन एक बार फिर साबित किया।