17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा, हर्षिल में जनसभा और पर्यटन विकास...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा, हर्षिल में जनसभा और पर्यटन विकास की नई पहल

78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा हर्षिल जाएंगे। पीएम मोदी हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास किया जाएगा। इन ट्रेक्स के शुरू होने से 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से बंद पड़ी इस घाटी में पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे।

गौरतलब है कि 1962 के युद्ध के बाद नेलांग, जादूंग और सोनम घाटी को सैन्य छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिसके चलते स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया था। लेकिन अब इस क्षेत्र को लद्दाख की तर्ज पर पर्यटन के लिए विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।