
उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को रविवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम (UPCL) ने मेंटेनेंस कार्य के चलते राज्य के कई शहरों और इलाकों में बिजली कटौती की घोषणा की है।
राजधानी देहरादून में राजपुर रोड, ईसी रोड, जाखन, डालनवाला और क्लेमेंटाउन के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। परेड ग्राउंड और लैंसडाउन चौक के आसपास स्मार्ट सिटी के काम के कारण भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी और काठगोदाम में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। हरिद्वार और ऋषिकेश के कुछ क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। अल्मोड़ा और पौड़ी के कुछ फीडरों पर भी बिजली प्रभावित रहेगी।
यूपीसीएल के अनुसार यह कटौती मानसून से पहले लाइनों की मरम्मत और व्यवस्था मजबूत करने के लिए की जा रही है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे पहले से तैयारी कर लें। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।












