नीति आयोग ने दिया सुझाव, स्कूलों में योग को दिया जाए बढ़ावा..

1

नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि स्कूलों में योग को बढ़ावा देना चाहिए और बच्चों से प्रतिदिन योग करवाना चाहिए। आयोग का कहना है कि इस तरह उनके भीतर अच्छी आदतों का विकास होगा। बुधवार को आयोग की ओर से स्ट्रैटेजी फॉर न्यू इंडिया एट 75 जारी किया गया, जिसमे नीति आयोग ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाना चाहिए।नीति आयोग ने दिया सुझाव, स्कूलों में योग को दिया जाए बढ़ावा..लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयोग से इस बात का भी सुझाव दिया है कि गांव में सफाई और हर दिन के पोषण पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर गांव में लोगों के हर दिन के आहार पर ध्यान दिया जाए तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती है। आयोग ने कहा कि सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की बजाए हर वर्ग के आहार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। स्कूल, कॉलेज, महिला संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेला आदि के जरिए जागरुकता फैलाने की जरूरत है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देनी चाहिए।
नीति आयोग ने दिया सुझाव, स्कूलों में योग को दिया जाए बढ़ावा..साथ ही नीति आयोग ने तंबाकू उत्पाद, शराब और कोल्ड ड्रिंक्स को महंगा करने का भी सुझाव दिया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुक करने का काम अप्रशिक्षित लोगों पर नहीं छोड़ा जा सकता है, इसके लिए एक विशेष संस्था के गठन की जरूरत है जोकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करे। इसके साथ ही आयोग ने मेडिकल, नर्सिंग, दवाओं आदि की शिक्षा में भी विशेष रुप से सुधार की बात कही है। डॉक्टरों की संख्या में इजाफा करने, नॉन फिजिशियन ट्रेनिंग, प्राइवेट सेक्टर को इस क्षेत्र में शामिल करने और उन्हें बढ़ावा देने पर भी ध्यान देने की जरूरत है।