17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime बनभूलपुरा में पुलिस का सत्यापन अभियान, बिना सूचना रुके 17 बाहरी व्यक्ति...

बनभूलपुरा में पुलिस का सत्यापन अभियान, बिना सूचना रुके 17 बाहरी व्यक्ति पकड़े गए

12

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में चलाए गए सघन पुलिस चेकिंग अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने होटल और आवासीय मकानों की तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुगली से आए 17 लोगों को बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे पाया। सभी का चालान किया गया है, वहीं होटल मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में सात लोग सामूहिक रूप से ठहरे हुए पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी लगभग 1300 किलोमीटर दूर स्थित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से यहां आकर मजदूरी और दुकानों में काम कर रहे थे। इनकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद सत्यापन अभियान का दायरा बढ़ाया गया।

मकानों में भी मिले 10 बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्ति

छानबीन के दौरान क्षेत्र के कुछ आवासीय मकानों में भी 10 अन्य लोग बिना किसी पुलिस सूचना या पहचान पत्र सत्यापन के रह रहे पाए गए। पुलिस ने सभी से आईडी प्रूफ लेकर ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी के आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिले हैं, लेकिन सभी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

होटल मालिक पर लापरवाही का आरोप

होटल मालिक ने इन सात लोगों को एक से डेढ़ महीने तक अपने होटल में बिना पुलिस को सूचना दिए ठहराया था। पुलिस का कहना है कि इतने लंबे समय तक रुकने वाले लोग पर्यटक की श्रेणी में नहीं आते, और नियमों के अनुसार उनका थाना स्तर पर सत्यापन कराना अनिवार्य होता है।
इस गंभीर लापरवाही पर होटल मालिक को चेतावनी दी गई है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पूरे जिले में चलेगा सत्यापन अभियान

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया, “इस प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर है। जिले भर में सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध या बिना सत्यापन व्यक्ति की उपस्थिति को रोका जा सके।”