17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

4

कोरोना वायरस से संक्रमित पोलैंड के पर्यावरण मंत्री माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं। वोस (29) ने सोमवार को ट्वीट किया, “ देश के एक वन्य कर्मचारी जिससे मैंने मुलाकात की थी

उसके कल (रविवार को) कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मैंने खुद को अलग रखा और जांच करवाई।” उन्होंने कहा, “ जांच में मैं भी संक्रमित पाया गया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मैं अपने चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद करता हूं और हर बीमार व्यक्ति के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं।” फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्रैंक रीस्टर, स्पेन की समता मंत्री इरेन मोंटेरो और ईरान की उपराष्ट्रपति मासूमेह इब्तिकार जैसे कुछ अन्य वैश्विक नेता भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं।