प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के मित्र और महान नेता म्वालिमू न्येरेरे को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने कहा कि म्वालिमू न्येरेरे के एकता और समानता के सिद्धांत आज भी पहले की तरह प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि श्री न्येरेरे का जीवन और उनके कार्य हम सबके लिये सतत प्रेरणा बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“म्वालिमू न्येरेरे का जीवन और उनके कार्य हम सबके लिये सतत प्रेरणा बने रहेंगे। उनके एकता और समानता के सिद्धांत आज भी पहले की तरह प्रासंगिक हैं। भारत के मित्र और महान नेता म्वालिमू न्येरेरे को उनकी 100वीं जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।”
Mwalimu Nyerere's life and his work remain a constant inspiration for all of us. The principles of unity and equality that he advocated are as relevant today as ever. My tributes to the great leader and friend of India on his 100th birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2022