17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी, इतिहास में पहली बार मंदिर...

पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी, इतिहास में पहली बार मंदिर में बनने जा रहा है अस्पताल..पीएम मोदी करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास –

116

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सतना पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि किसी मंदिर में अस्पताल बनेगा। उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बड़ी बात कह दी है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इसका भूमि पूजन करेंगे. 200 करोड़ की लागत से बनने वाला ये अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करके लोगों को 22 तारीख को बागेश्वर धाम आने की अपील की है. दरअसल, बागेश्वर धाम में 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ बुन्देलखण्ड का महामहोत्सव शुरू हो रहा है, जो 7 दिन चलेगा.

बागेश्वर धाम में कलश यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं. जहां 23 फरवरी को पीएम मोदी कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे. वहीं, 26 फरवरी में धाम में होने जा रहे 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी और वे वर-वधू को आशिर्वाद भीं देंगी. धाम में बनने वाले हॉस्पिटल का नाम बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा. यहां जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे. गरीब मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाएगा. फंड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं द्वारा की जाएगी.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यह अस्पताल बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। भारत में पहली बार किसी मंदिर परिसर में अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर धाम में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर खुलने जा रहा है। बागेश्वर पीठाधीश्वर ने रुद्र महायज्ञ के आयोजक और उनके परिवार के लिए कहा कि अध्यात्म व सनातन का प्रचार प्रसार अपनी कमाई से कर रहे हैं। भगवान ने इन्हें इसी के लिए भेजा है। मीडिया के हिन्दू राष्ट्र के लिए पदयात्रा के बाद अगले कदम पर पूछे गए सवाल पर धीरेंद्र शाष्त्री ने अपने चर्चित अंदाज में कहा कि तुम भर कट्टर हिन्दू बन जाओ, बाकी सब बहुत जल्द हो जाएगा।