17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री मोदी करेंग मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल का उद्घाटन – भारत बनेगा...

प्रधानमंत्री मोदी करेंग मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल का उद्घाटन – भारत बनेगा ग्लोबल क्रूज़ हब

7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के बैलार्ड पियर पर देश के सबसे बड़े और सबसे मॉडर्न मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन करेंगे। यह ‘क्रूज़ भारत मिशन’ का शोपीस प्रोजेक्ट है, जो भारत की समुद्री ताकत को नई ऊँचाई देगा और मुंबई को दुनिया के बड़े क्रूज़ पर्यटन नक्शे पर ला खड़ा करेगा।

MICT – इंडिया का क्रूज़ सुपरहब

  • 4,15,000 स्क्वायर फीट में फैला
  • हर साल 10 लाख यात्रियों की क्षमता
  • एक साथ 5 क्रूज़ जहाज़ ठहराने की सुविधा
  • 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर – तेज़ व निर्बाध प्रोसेस

मोदी के विज़न से ‘ग्लोबल क्रूज़ हब’ की ओर

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मुंबई का समुद्री इतिहास बहुत समृद्ध है। यह टर्मिनल प्रधानमंत्री मोदी के उस विज़न का हिस्सा है जिसमें भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस करके एक वैश्विक क्रूज़ हब बनाना शामिल है।

सिर्फ टर्मिनल नहीं – पूरी नई पहचान

उद्घाटन के साथ कई और पहलें भी लॉन्च की गईं:

  • विक्टोरिया डॉक पर नवीनीकृत फायर मेमोरियल
  • पोर्ट हाउस और इवेलिन हाउस पर हेरिटेज लाइटिंग
  • सागर उपवन गार्डन

इन पहलों का मकसद मुंबई की सांस्कृतिक पहचान को चमकाना और पर्यावरणीय स्थिरता को मजबूत करना है।

टूरिज्म और इकोनॉमी – दोनों को बूस्टर

MICT के शुरू होने से देश के क्रूज़ टूरिज्म को जबरदस्त प्रोत्साहन मिलेगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बढ़ेंगे, रोजगार पैदा होगा और आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।