17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे की संभावना, आपदा ग्रसित क्षेत्रों का...

उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे की संभावना, आपदा ग्रसित क्षेत्रों का कर सकते है सर्वेक्षण

11

उत्तराखंड में आपदा त्रासदी से हुए नुकसान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे की संभावनाएं और तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी जल्द ही आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर सकते हैं या फिर हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। हालांकि, उनके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

राज्य सरकार की विशेष मांग

राज्य सरकार ने आपदा से निपटने के लिए केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की है। बता दें कि पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली से शुरू हुई आपदाओं की श्रृंखला लगातार जारी है। बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव जैसी घटनाओं ने सैकड़ों गांवों को प्रभावित किया है। कई परिवार अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। कई परिवारों के घर और जमीने नष्ट हो गयी है।

सोमवार को केंद्र सरकार की एक टीम प्रदेश के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगी और नुकसान का आकलन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी आपदाओं की स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लगातार संपर्क में हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ से उनके संभावित दौरे को लेकर जल्द ही औपचारिक जानकारी साझा की जाएगी।