17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh प्रधानमंत्री ने बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाने के लिए...

प्रधानमंत्री ने बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की सराहना की

6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) के कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि हमारे लोगों के बीच इस तरह की करुणा सराहनीय है। इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कर्नाटक के चामराजनगर जिला स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बचाये गए हाथी की तस्वीरें और रिजर्व में छोड़े गए पचीडरम का एक वीडियो भी साझा किया था।

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“यह देखकर खुशी हुई। बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को बधाई। हमारे लोगों के बीच इस तरह की करुणा सराहनीय है।”

उन्होंने कहा, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) के कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण जीवन के लिए संघर्ष कर रहे एक हाथी को बचा लिया गया। “मादा हाथी को वापस रिजर्व में छोड़ दिया गया है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। हमारे वन सीमावर्ती कार्यकर्ता हमारा गौरव हैं।

ReadAlso;अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, आर्मी की वेबसाइट पर देखें डिटेल