17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक अकमल को निलंबित किया

पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक अकमल को निलंबित किया

3

विवादों से घिरे उमर अकमल के कैरियर को गुरूवार को एक और झटका लगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि अकमल ने किस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को आज तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वह पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की जांच पूरी होने तक क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में भाग नहीं ले सकता।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ मामले की जांच चल रही है । पीसीबी इस मामले पर आगे कोई बयान नहीं देगा।’’ अकमल की पीएसएल टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को गुरूवार से शुरू हो रहे 2020 सत्र में उनके विकल्प के लिये आवेदन करने की अनुमति दे दी गई है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिये 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194 और 1690 रन बनाये हैं।

उसने आखिरी बार अक्टूबर में पाकिस्तान के लिये खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ उम्मीदें जगाने वाले अकमल अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। अधिकारियों से लगातार विवादों का असर भी उनके कैरियर पर पड़ा। इस महीने की शुरूआत में भी वह प्रतिबंध से बाल बाल बचे थे जब उन्होंने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।