पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने भारत को लेकर जो कहा है,वह फिलहाल काफी चर्चा में है। PCB चीफ ने अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे पचाना पाकिस्तानियों के लिए मुश्किल होगा।
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है,जबकि आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है। मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है। देखा जाए तो एक तरह से राजा ने यह साफ कर दिया कि भारत की वजह से ही उनका वजूद कायम है, ऐसा न हो तो पाकिस्तान सड़क पर आ जाएगा।
भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलने और भारत के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातों की आड़ में अपनी कंगाली और लाचारी को पाकिस्तान की जनता और दुनिया से छुपाने की कोशिश करे, लेकिन गाहे बगाहे यह सच्चाई बाहर आ ही जाती है। वहां के आलाकमान और अधिकारियों तक को यह सच्चाई मालूम है कि भारत की वजह से ही उनका वजूद कायम है।