सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 1-1 से बराबरी हासिल की है। मैच के दौरान सर में गेंद लगने से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को अस्पताल ले जाना पड़ा।
दरअसल यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चल रहा था। जब इमाम 16 रन बनाकर खेल रहे थे तभी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी, जिससे उन्हें चक्कर आने लगे जिसके बाद वह स्टेडियम के ग्राउंड पर गिर पड़े।
उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। जांज के बाद बताया गया कि उनको कोई चोट नहीं आई है। पीसीबी ने इस पर ट्वीट कर जारी किया कि इमाम उल हक के सभी स्कैन सही है और वह टीम से जुड़ेंगे और टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे।
Imam ul Haq injury update.
Imam ul Haq all scans clear. He joined the team and will remain under observation of Team Physio. pic.twitter.com/wrYn9FUfWG
— PCB Official (@TheRealPCB) November 9, 2018
यदि आप भी मीडिया क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-